डिजिटल-मार्केटिंग-से-फ्र

डिजिटल मार्केटिंग से फ्रीलांसिंग करके कमाएं हर महीने 30,000 से 40,000 रुपये

आज का दौर टेक्नोलॉजी का है ,अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने के लिए  ई- मार्केटिंग एक बहुत ही कारगर तरीका सिद्ध हुआ है । 

आज हर कोई अपने लिए या अपने व्यवसाय के लिए  ऑनलाइन तरीका ही अपनाना चाहता है। हाल के आंकड़ों के अनुसार पूरी दुनिया में । 64 बिलियन लोग डिजिटल माध्यम से खरीदारी करतें हैं जो कि दुनिया की कुल जनसंख्या का 33 % है, इसका अर्थ यह है कि दुनिया का हर तीसरा व्यक्ति इंटनेट के द्वारा खरीदारी कर रहा है। 

इस तरह देखा जाये तो ऑनलाइन शॉपिंग एक बहुत ही कारगर तरीका है अपनी पहुँच एक बड़ी संख्यां के लोगों तक पहुँचाने के लिए।  यदि इतने लोग इंटरनेट से जुड़े है तो उन तक अपने बिज़नेस को पहुँचाने के लिए सभी प्रयास करेंगे। ऐसी स्थिति में डिजिटल मार्केटिंग कि अच्छी समझ रखने वालों की डिमांड बढ़ जाती है। 

अगर आप वेब मार्केटिंग कि जानकारी रखतें हैं तो आपके लिए पैसे कमाने के बहुत अवसर है आज डिजिटल माध्यम से लोग लाखों कि कमाई कर रहें है। और अगर आप इस बारे में और जानना चाहतें हैं तो आप सही जगह आ गये हैं। 

आज हम आपको कुछ 6 बहुत ही कारगर रास्ते तरीके बताने वाले है तो ज्यादा समय न लेते हुए आगे बढ़ते है। 

 वेब  मार्केटिंग से पैसे कैसे कमायें 

इंटरनेट पर आपको डिजिटल तरीकों से पैसे कमाने के कई तरीके मिल जायेंगे। पर हम यहां खुद के लिये या टेक्नीकल सर्विस प्रोवाइड करके भी आप पैसे बना सकतें है। ये कुछ तरीके नीचे दिए गये हैं –

# 1 .ब्लॉगिंग  : इंटरनेट मार्केटिंग की दुनिआ में ब्लॉग्गिंग एक अच्छा विकल्प है जिसके माध्यम से आप अच्छा पैसा कमा सकते हो। बड़े-बड़े  डिजिटल मार्किट एक्सपर्ट के भी अपने-अपने ब्लॉग होतें हैं और वो इसके माधयम से एक अच्छी कमाई का लेते हैं। 

ब्लॉग्गिंग के माध्याम से आप डिजिटल मार्केटिंग की अलग- अलग स्किल्स में माहिर हो सकते हो, जैसे की SEO ,वेब डिजाइनिंग , लोगो डिजाइनिंग ,कंटेंट राइटिंग ,एफिलेटेड  मार्केटिंग इत्यादि। यदि आप वेब मार्केटिंग सिखने की शुरुआत करने चाहतें हैं तो  ब्लॉगिंग  एक अच्छी शुरुआत होगी। 

 # 2 . एफिलिएटेड मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं

एफिलेटेड मार्केटिंग का अर्थ होता है कि किसी कंपनी या सर्विस के प्रोडक्ट को अपने एफिलिएटेड अकाउंट से बिकवाना। आसान शब्दों में कहूँ तो अलग-अलग कंपनियों के प्रोडक्ट को बेचना और उसमे अपना कुछ प्रतिशत कमिशन कमाना। 

इंटरनेट पर यह पैसा कमाने का बहुत पुराना तरीका है। इंटरनेट पर बहुत साडी वेब्सीटेस हैं जिसके प्रोडक्ट आप अपने पहचान वालों,रिश्तेदारों या किसी और को बेचकर कमिशन कमा सकते हो।

ये कुछ Affiliate Program हैं जिनका इस्तेमाल करके लोग एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं और पैसे कमाते हैं।

• Amazon Affiliate

• Flipkart Affiliate

• Clickbank

• CJ Affiliate

• ShareASale

• Ebay Partner Program

• Commission Junction

# 3. SEO से पैसे कैसे कमायें –

आपने कभी SEO का नाम सुना है या नहीं लेकिन एक बात मैं आपको बता दूँ की अगर आप इस  SEO करना सीख जाते हो तो डिजिटल दुनिया में आप अच्छा पैसा कमा सकते हो। SEO पूरा मतलब होता है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन जिसकी मदद से आप वेबसाइट को सर्च इंजन में बेहतर रैंक करवा सकते हो SEO  के बारे में जानने और अभ्यास करने से आप इस पर बहुत अच्छे से काम कर सकते हो।  SEO के द्वारा आप दूसरे लोगों के लिए काम कर सकते हो और उसके बदले में मोती रकम कमा सकते हो क्योंकि हर व्यक्ति अपनी वेबसाइट को सर्च इंजिन में अच्छी रैंक दिलाना व्हाहता है जिससे उसकी वेबसाइट को ज्यादा से ज्यादा लोग जाने और उनका बिज़नेस बढ़े। 

# 4. PPC मार्केटिंग –

 PPC मार्केटिंग का मतलब होता है Pay Per Click ,जिसमे आप गूगल,फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर उनका विज्ञापन चलते हो और हर एक click का आपको भुगतान करना होता है ,इस  तरह  से जितने clicks मिलेंगे उतने ग्राहक आपसे जुड़ते हैं ,इस माध्यम से भी आप बहुत अच्छा पैसे बना सकते हो। 

# 5 . सोशल मीडिया मैनेजर बनकर पैसे कमायें-

   इस दौर में हर कंपनी अपने प्रोडक्ट्स और सेवाओं के लिए अपना सोशल मीडिया अकाउंट मैनेज करती है ,समय-समय पर उन्हें अपनी वेबसाइट पर अपनी सेवाओं और प्रोडक्ट्स को  अपडेट करना होता है तो इस काम के लिए उन्हें सोशल मीडिया मैनेजर की जरूरत होती है ,जो की उनके अकाउंट को प्रॉपर मैंटीनैंस दे सके। 

यदि आपको हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम करने की जानकारी है तो आपको हर महीने के हिसाब से पेमेंट मिलेगा. आप  LinkedIn ,फेसबुक  जैसे प्लेटफॉर्म पर भी  सोशल मीडिया मैनेजर का काम कर सकते हो। 

# 6. -वेबसाइट डिजाइनिंग से  बनायें पैसे –

आजकल हर कंपनी की अपनी वेबसाइट होती है और एक अच्छी वेबसाइट ज्यादा से ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी और खींचती है. अगर आप तो भी आप वेबसाइट डिज़ाइन करके बहुत पैसे बना सकते हो।  

वेबसाइट  डिज़ाइन का काम ढूढ़ने के लिए Fiverr सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है। 

FAQ:

 1.डिजिटल मार्केटिंग में क्या काम होता है। 

     Ans.   डिजिटल मार्केटिंग में आप डिजिटल तरीकों का इस्तेमाल  करके किसी    कंपनी के प्रोडक्ट्स और सर्विस की मार्केटिंग करनी होती है। इस सेवा में ऑनलाविज्ञापन, मोबाइल ऐप, SEO, ईमेल मार्केटिंग, वेबसाइट इत्यादि आते हैं। 

2. डिजिटल मार्केटिंग के लिए क्या योग्यता होती है। 

 Ans. यदि आप 12 वीं पास है तो आप डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर सकते हैं। 

3.डिजिटल मार्केटिंग से कितने पैसे कमा सकतें हैं ?

देश-विदेश की कम्पनियों से जुड़कर आप हर महीने 1 से 2 लाख रूपए तक कमा सकतें हैं। 

4.डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कितनी अवधी का होता है ?

Ans. सर्टिफिकेट कोर्स 3 से 6 महीने की अवधी का होता है।  और बैचलर कोर्स BBA 3 साल का होता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *