Earn through digital marketing jobs

डिजिटल मार्केटिंग टॉप 5 हाइएस्ट पेइंग जॉब्स( Top 5 Heights paying Digital Marketing Jobs), जानिए कैसे बनेगा इनमें आपका करिअर, क्या है इनका भविष्य

आजकल के दौर में टेक्नोलॉजी और डिजिटल क्षेत्र में होने वाली प्रगति आपको जीवन के हर क्षेत्र में अपना प्रभाव देखने को मिल रहा है और इन ज़रूरतों को सँभालने के लिए डिजिटल मार्केटर की आवश्यकता को कोई नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता। डिजिटल मार्केटिंग जॉब (Digital Marketing Jobs) के बारे में जानने को हर कोई उत्सुक है,और ये भी कि भविष्य क्या है इस क्षेत्र में।  भारत में डिजिटल मार्केटिंग में बहुत ही शानदार अवसर उपलब्ध हैं। इस क्षेत्र में सैलरी और जॉब की अच्छी संभावनाएं हैं। ह्यूमन रिसोर्स एक्सपर्ट के अनुसार भारत में डिजिटल दुनिया में 3 लाख से ज्यादा नौकरी उपलब्ध है और आने वाले समय में ये अवसर और भी बढ़ेंगे। डिजिटल मार्केटिंग जॉब (Digital Marketing Jobs) का दायरा बहुत विस्त्रित है और एक लाभप्रद क्षेत्र है जिसमे कमाने के बहुत सुनहरे अवसर आते ही जा रहें हैं। 2018 की IMAI REPORT के अनुसार ऑनलाइन एडवरटाइजिंग साल दर साल 30 % बढ़ने वाला है। अगर आप बेस्ट डिजिटल मार्केटिंग जॉब(Digital Marketing Jobs) को लेकर बहुत उत्साहित हैं तो आपको ये बात पता होनी चाहिए ,कि ये न केवल एक अच्छी सैलरी देने वाली जॉब है बल्कि कॅरिअर ग्रोथ ,जॉब सिक्योरिटी और सम्मान भी बड़ा कारण है इसके आकर्षक होने का।

यंहा हम आपको 5 हाईएस्ट पेइंग जॉब्स के बारे में बताएँगे ,जिसमे की इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप की दक्षता किस स्तर की है। आप बिगिनर हो या एंट्री लेवल हो या फिर मिडल लेवल हो। ये आपको बताएगा की किस दिशा में आप जा सकतें हैं।

 

डिजिटल मार्केटिंग क्या है ?

डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल करके किसी सेवा (सर्विस) या सामान(प्रोडक्ट) की मार्केटिंग करनी होती है। ग्लोबल रिसर्च एंड एडवाइजरी फर्म के अनुसार डिजिटल मार्केटिंग में आने वाले सेवाएं हैं –

⧪ नए प्रोडक्ट्स और सेवाएं देना।

⧪ नये बाज़ारों में विकास ।

⧪ इंफ्लुंसर्स और  बायर्स के साथ जुड़ने की प्रक्रियाएँ बनाना।

⧪ग्राहकों को टारगेट करना ,प्राप्त करना और बनाये रखना।

इस तरह देखा जाये तो डिजिटल मार्केटर्स का बहुत विस्तृत दायरा होता है।

डिजिटल  मार्केटिंग में हाइट्स  पेइंग जॉब्स पर नज़र डालतें हैं।

डिजिटल मार्केटिंग जॉब (Digital Marketing Jobs) के लिए ये योग्यताएं आपकी मदद कर सकतीं हैं।—–

ये योग्यताएं हैं–

सेल्स स्किल्स

⧪पेड सोशल मीडिया एडवरटाइजिंग

स्पेसिफिक मार्केटिंग चैनल्स

⧪ऑब्जेक्टिव थिंकिंग स्किल्स

⧪आकर्षक व्यक्तित्व

क्रिएटिविटी और एनालिटिकल स्किल्स

⧪मार्केटिंग कैंपेन्स तैयार करने, और उसका विष्लेशलण करने की योग्यता

⧪मार्केटिंग के लिए संबद्ध प्रोडक्ट्स और उपयोग की जानकारी

⧪बाजार में दूसरी कंपनियों के बारे में जानकारी

भारत में  डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में सर्वाधिक कमाई वाली नौकरियां। 

#1. डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर :

 मार्केटिंग के इस रूप में किसी सामान,सर्विस या ब्रांड के लिए  मल्टीचैनेल कैम्पेन को लोगों तक पहुंचना और उसके बारे ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाना यह मार्केटिंग मैनेजर का काम होता है।

सबसे पहले  किसी भी बिज़नेस के  सारी  जानकरियां  होनी चाहिए जैसे की इसका पेड, ओन्ड एंड अर्नेड मीडिया स्ट्रेंथ । उसके बाद वे बहुत सारे चैनल्स के द्वारा जैसे की पे-पर क्लिक एड्स, गूगल डिस्प्ले एड्स, वेबसाइट/ब्लोग्स,और सोशल मीडिया में अपनी उपस्थिति के द्द्वारा ब्रांड अवेयरनेस,कस्टमर प्रिफरेंस बढ़ाते हैं।

सैलरी प्रतिमाह – 25 हजार से लेकर 80 हजार रुपये तक।  

#2 . सोशल मीडिया मार्केटर  :

 विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ब्रांड को प्रमोट करने की योजना बनाना,और कैंपेन के द्वारा लोगों  के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक पहुंचने की जिम्मेदारी होती है।  अब कम्पनियां ऐसे लोगों को काम देना चाहतीं है जो इस तरह के ऑनलाइन प्रयासों में विशेषज्ञ हों और सोशल मीडिया पर बेहतर काम से वो वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक ला सकें।

सैलरी प्रतिमाह – 35 हजार से लेकर 80 हजार रुपये तक। 

#3  . मार्केटिंग एनालिस्ट :

मार्केटिंग विश्लेषक अलग मार्किट मेट्रिक्स और अनलिटिक टूल्स के द्वारा आर्गेनिक और पेड कैंपेन को आगे बढतें हैं। भारत में ये सबसे ज्यादा आय वाली जॉब है। मजबूत मात्रात्मक कौशल (strong quantitative skill),सांख्यिकी शक्ति( statistical provence ),डाटा विसुअलिज़शन (data visualization ) का होना इस जॉब के लिए बहुत जरूरी है।

सैलरी प्रतिमाह – 80 हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक।   

# 4  . ई -कॉमर्स स्पेशिलिस्ट :

ये डिजिटल मार्केटिंग में दुनिया की सबसे ज्यादा आय वाली जॉब है।

पिछले कुछ सालों में ई-कॉमर्स रिटेलर्स के लिए एक बहुत ही कॉस्ट इफेक्टिव  उपाय के रूप में सामने आया है। क्योंकि इस काम के लिए किसी वास्तविक जगह की जरूरत नहीं पड़ती। ये एक कॉस्ट इफेक्टिव ,पैसे बचने वाला तरीका हो जाता है।

बहुत सारे बड़े ब्रांड अपने ट्रेडिशनल मार्केटिंग के आलावा ई-कॉमर्स को भी अपना दूसरा मार्केटिंग का जरिआ बनाने में विश्वास दिखने लगे हैं। लेकिन कोविड आने के बाद परिस्थितियां बदल गयीं है, अब उन्हें अपनी मार्केटिंग तरीकों को डिजिटल पर ही अपनाना पड़ता है क्योंकि अब ज्यादातर लोग डिजिटल माध्यमसे ही खरीदारी करना चाहतें हैं। तो ऐसी सूरत में जहां ई-कॉमर्स की मान बढ़ती जा रही है स्पेसलिस्ट की डिमांड भी बहुत बढ़ गयी है और इसे भारत की हाइएस्ट पेड जॉब में लेकर खड़ा कर दिया है।

सैलरी प्रतिमाह – 35 हजार से लेकर 80 हजार रुपये तक। 

#5 . विसुअल डिज़ाइनर :

आपकी साइट का प्रारूप और ब्रांड का डिजिटल रूप कस्टमर को लुभाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। डिजिटल तरीकों के द्वारा बिज़नेस के बढ़ते अवसर के साथ ही विसुअल डिज़ाइनर का रोल भारत में  हाईएस्ट पेइंग जॉब(heights paying Digital Marketing Jobs) बन कर उभर आया है। एक  विसुअल डिज़ाइनर को एडोबी प्रोडक्ट्स और  बेसिक वेब डेवलपमेंट में निपुणता होनी चाहिए।  उनकी जिम्मेदारियों में क्या- क्या आता है देखतें हैं –

⧪लोगों के हांथों की पहुंच तक ब्रांड को पहुँचाना

⧪प्रोडक्ट का डिज़ाइन बनाना जोकि रिसर्च / स्केच के बाद हाई पिक्सल विसुअल डिस्प्ले के रूप में मिले

⧪एक टीम के साथ मिल कर चलते हुए दिए गए बिज़नेस लक्ष्य को पाना

⧪लैंडिंग पेजेस , डिजिटल बैनर्स,प्रेजेंटेशन ,रिपोर्ट्स, क्रिएटिव एड्स आदि डिजिटल डिज़ाइन बनाना  

अच्छे अनुभव के आधार पर क्रिएटिव डिरेक्टर भी बन सकते हो ,जोकि एक हाईएस्ट पेइंग जॉब है।

सैलरी प्रतिमाह – 40 हजार से 90 हजार रुपये तक। 

डिजिटल मार्केटिंग का महत्व

आजकल व्यवसायों के लिए डिजिटल मार्केटिंग वास्तव में महत्वपूर्ण है। इससे उन्हें सही लोगों तक पहुंचने और यह जानने में मदद मिलती है कि उनकी मार्केटिंग अच्छी तरह से काम कर रही है या नहीं। यह विज्ञापन देने और चीज़ें कैसे चल रही हैं, इसके बारे में जानकारी प्राप्त करने का एक विशेष तरीका है।

डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया में युवाओं के लिए अवसर

डिजिटल मार्केटिंग में युवाओं के लिए बहुत सारी नौकरियां हैं क्योंकि व्यवसायों को ऐसे स्मार्ट लोगों की आवश्यकता होती है जो अपने उत्पादों को ऑनलाइन प्रचारित करना जानते हों।सभी आकार की कंपनियाँ, अभी शुरू हुई छोटी कंपनियों से लेकर दूसरे देशों में बड़ी कंपनियों तक, ऐसे लोगों को ढूंढना चाहती हैं जो अपने व्यवसाय को बढ़ावा देने और लोगों को अपने जैसा बनाने के लिए इंटरनेट का उपयोग करने में वास्तव में अच्छे हों। यह अनुमान लगाया गया है कि इस प्रकार की नौकरी वास्तव में लंबे समय तक लोकप्रिय रहेगी क्योंकि अभी, बहुत से लोग चीजें बेचने और अपने व्यवसाय को सफल बनाने के लिए इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं।

 हमारे अन्य ब्लोग्स:

Freelancing Job In Digital Marketing
डिजिटल मार्केटिंग से फ्रीलांसिंग करके कमाएं हर महीने 30,000 से 40,000 रुपये

Social Media Analytics

Table with Paper Stand

24 Comments

  1. I like what you guys are up also. Such smart work and reporting! Carry on the excellent works guys I’ve incorporated you guys to my blogroll. I think it will improve the value of my site 🙂

  2. Simply wish to say your article is as amazing. The clearness on your submit is simply cool and i can suppose you’re knowledgeable in this subject. Fine with your permission allow me to grab your RSS feed to stay updated with coming near near post. Thanks 1,000,000 and please keep up the enjoyable work.

  3. I must show my admiration for your kind-heartedness in support of men and women that have the need for help on the topic. Your special commitment to passing the solution all through has been surprisingly powerful and has regularly helped many people much like me to achieve their ambitions. Your important facts means this much a person like me and even further to my fellow workers. Warm regards; from all of us.

  4. What¦s Going down i am new to this, I stumbled upon this I have found It absolutely useful and it has helped me out loads. I’m hoping to contribute & aid different customers like its aided me. Good job.

  5. Thanks for the sensible critique. Me & my neighbor were just preparing to do some research about this. We got a grab a book from our local library but I think I learned more from this post. I’m very glad to see such magnificent info being shared freely out there.

  6. The following time I read a weblog, I hope that it doesnt disappoint me as a lot as this one. I mean, I do know it was my choice to read, however I truly thought youd have one thing interesting to say. All I hear is a bunch of whining about one thing that you would repair for those who werent too busy on the lookout for attention.

  7. Only wanna remark on few general things, The website style and design is perfect, the written content is real fantastic : D.

  8. I keep listening to the news update speak about getting free online grant applications so I have been looking around for the most excellent site to get one. Could you advise me please, where could i acquire some?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *